ट्विटर ने अपनी चिड़िया का बदल दिया रंग, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
दिल्ली। इन दिनों दुनिया के मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर का एक काम काफी चर्चा में है। ट्विटर ने अपने लोगो का रंग बदल दिया है। इसके पीछे वजह बेहद दिलचस्प है।
दरअसल, अमेरिका में एक अश्वेत शख्स की मौत के बाद अमेरिका हिंसा की चपेट में आ गया है। देश के कई इलाकों में जबरदस्त हिंसा हो रही है। अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद पूरे अमेरिका में हिंसा भड़क गई है और विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुके हैं। इस आंदोलन ने दुनिया के सबसे ताकतवर देश की चूलें हिला दी हैं। अब ये मामला श्वेत और अश्वेत का रुप ले चुका है। अमेरिका में रंगभेद का ये मामला काफी तूल पकड़ चुका है।
इसी को लेकर मशहूर सोशल मीडिया साइट ट्विटर ने इस आंदोलन के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अपने ट्रेडमार्क ब्लू रंग को हटाकर अपनी प्रोफाइल और कवर फोटो को ब्लैक कर दिया है। ट्विटर ने लोगो बदलने के साथ ही प्रोफाइल में #BlackLivesMatter हैशटैग का भी प्रयोग किया है। इसके अलावा ट्विटर ने टूगेदर अकाउंट से #BlackLivesMatter हैशटैग के साथ ट्वीट भी किया है। ट्विटर का ये काम इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।