Twitter को Elon Musk ने $54.20 प्रति शेयर की कीमत में खरीद लिया और अब वो इसके मालिक बन गए हैं. इस “डिजिटल टाउन स्क्वायर” पर कई बदलावों की उम्मीद की जा रही है. बता दे कि Elon Musk ने खुद ट्वीटर पोल के जरियें लोगों से बदलाव जानना चाहा..
बैन किए यूज़र्स आ सकते है वापस
राजनैतिक कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि Elon Musk के राज में बैन किए गए यूज़र्स वापस लौट आएंगे. जिसमें डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हैं, जिन्हें पिछले साल जनवरी में अमेरिकी संसद पर हुए हमले के बाद बैन कर दिया गया था. ट्विटर ने ऐसे ही कई अकाउंट सस्पेंड किए थे. कई ट्विटर यूजर पूछ रहे हैं कि क्या 16 साल पुरानी कंपनी का मालिकाना हक बदलने से सस्पेंड किए गए अकाउंट लौट आएंगे?
तेज़ी से घटेंगे लोगों के फॉलोअर्स…
ट्विटर में बॉट अकाउंट्स और फेक अकाउंट्स की भरमार है. सभी यूज़र्स के बॉट अकाउंट्स को अगर सही मायनों में ट्विटर से हटा दिया गया तो लोगों के फोलोअर्स में भारी कमी देखने को मिलेगी. ऐसे में लगभग हर ज़्यादा फ़ॉलोअर वाले अकाउंट्स के फॉलोअर्स का एक बड़ा हिस्सा या तो फ़र्ज़ी होता है या बॉट होते हैं. बॉट अकाउंट के हटते ही तेज़ी से लोगों के फॉलोअर्स भी कम होंगे.
फर्जी अकाउंट्स का होगा सफ़ाया…
Elon Musk ने ये भी वादा किया है कि ट्विटर ख़रीदने के बाद वो इस प्लेटफ़ॉर्म से बॉट अकाउंट का सफ़ाया कर देंगे. उन्होंने ये भी कहा है कि बॉट अकाउंट को हटाने के लिए वो अपनी जान लड़ा सकते हैं.
अब देखना दिलचस्प होगा कि मस्क ट्विटर से बॉट अकाउंट्स का सफ़ाया कैसे करते हैं.
Also Read – Twitter के मालिक बने Elon Musk, ट्विटर के सभी शेयरधारकों को होगा फायदा…
क्या लोग Twitter छोड़ देंगे?
Elon Musk के ट्विटर खरीद लेने से हर कोई खुश नहीं है. मस्क ने कहा है कि उनके सबसे बड़े आलोचक भी ट्विटर पर रहने चाहिए, लेकिन कई प्रयोगकर्ताओं ने ट्विटर छोड़ने की धमकी दी है. इनमें से एक हैं ब्रिटिश अभिनेत्री जमीला जमील. उनका कहना है कि इस डील से आखिर में ट्विटर, कानून से परे, घृणा, कट्टरता और स्त्रीद्वेष का अड्डा बन जाएगा.”
कंटेंट मॉडरेशन होगा कम?
Elon Musk ट्विटर की कंटेंट मॉडरेशन पॉलिसी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ बता चुके हैं. मार्च में किए गए एक ट्विटर के पोल में उन्होंने यूजर्स से पूछा था, “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता लोकतंत्र के लिए आवश्यक है, क्या आपको लगता है कि ट्विटर अपने इस सिद्धांत पर बना हुआ है?”
ट्वीट्स के लिए मिलेगा एडिट बटन?
Elon Musk ने 4 अप्रेल को किए अपने ट्विटर पोल में एडिट बटन का विचार साझा किया था. क्या आप एडिट बटन चाहते हैं? उन्होंने अपने पोस्ट में पूछा था. हां या ना गलत तरह से लिखा गया था, यह जताने के लिए कि इसके प्रयोग से यूज़र्स अपनी पोस्ट में टाइप की गलतियां ठीक कर सकेंगे और दूसरे बदलाव कर सकेंगे. इस पोल में चार मिलियन से अधिक वोट पड़े थे जिसमें अधिकतर ने इस विचार का समर्थन किया था.
Twitter की एल्गोरिदम होगी ओपन-सोर्स्ड?
किस ट्वीट को प्रमोट किया जाए, और किसे यूजर्स से छिपाया जाए, इसके लिए एल्गोरिदम का प्रयोग किया जाता है. इलॉन मस्क इसे ओपन सोर्स्ड बनाना चाहते हैं ताकि पर्दे की पीछे कोई बदलाव ना हो सके. उन्होंने कोड को गिटहब पर डालने का भी सुझाव दिया ताकि लोग इसकी कमियों को देख कर बदलाव सुझा सके. इस पर भी पोल किया गया था और एक मिलियन वोट्स में से 83% लोगों ने इस विचार के लिए हां कहा था.
Also Read – Share Market: शेयर बाजार में जोरदार उछाल, जानिए अचानक क्यों बदला US बाजारों का मूड ?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें