Twitter के मालिक बनने के बाद से एलन मस्क (Elon Musk) ने कई तरह के फैसले लिए हैं. जो यूजर्स को काफी चौंका रहे हैं. खबर है कि एलन मस्क ने 8 डॉलर वाले ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन को अनुपलब्ध कर दिया है. ये ऑप्शन जो पहले ट्विटर के IOS ऐप में उपलब्ध था, वह अब नहीं दिख रहा है.

यूजर्स ने शिकायत की है कि यह सुविधा अब अनुपलब्ध है. ब्लू टिक के लिए अप्लाई करने पर त्रुटि संदेश मिल रहा है, जिसमें लिखा है, “आपकी रुचि के लिए धन्यवाद, ट्विटर ब्लू भविष्य में आपके देश में अपलब्ध होगा. कृपया बाद में फिर से चेक करें.” Read More – Kitchen Tips : इन टिप्स को अपना कर बनाएं भिंडी की सब्जी, नहीं होगी चिपचिपी …

कई हस्तियों के फर्जी अकाउंट आए सामने

हाल ही में अमेरिका और दूसरे देशों में ट्विटर का नया सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम लेने के लिए इसकी कीमत 7.99 डॉलर रखी गई थी, जिसमें एडिशनल फीचर्स के साथ ट्विटर पर ब्लू टिक या बैज दिया जा रहा था. हालांकि, अब ट्विटर से ब्लू टिक वेरिफिकेशन का ऑप्शन अचानक गायब हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कई फेमस ब्रांडों और हस्तियों के फर्जी अकाउंट बढ़ने के चलते कंपनी ने ये फैसला लिया है.

गौरतलब है कि पहले ट्विटर पर यूजर्स को ब्लू टिक आइडेंटिटी वेरिफिकेशन के बाद मिलता था, लेकिन अब अमेरिका सहित कुछ देशों में यूजर्स पैसे देकर ब्लू टिक खरीद सकते थे. बीते दिन बुधवार को ट्विटर ने इस सर्विस को रोल आउट किया था. इसके बाद यूजर्स ने इस सुविधा का दुरुपयोग करना शुरू कर दिया था.

ऐसे में ट्विटर पर ब्लू टिक वाले फेक अकाउंट की बाढ़ सी आ गई थी. वेरिफाइड अकाउंट से फेक ट्वीट भी होने लगे थे, जिसके बाद ट्विटर ने पेड सर्विस का फैसला फिलहाल अनुपलब्ध कर दिया है. Read More – विदेश में अब भी हिट है Alia Bhatt का गंगूबाई काठियावाड़ी लुक, मलेशिया में हुए फैशन शो में मिस स्टार मलेशिया 2022 ने किया प्रेजेंट …

डोनाल्ड ट्रप के नाम से वेरिफाइड अकाउंट

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप सहित कई मशहूर हस्तियों के फर्जी अकाउंट सामने आए थे. दरअसल, ट्रंप के नाम से जो फेक ट्विटर अकाउंट चलाया जा रहा था, उसके पास भी ब्लू टिक था. इसी तरह से गेमिंग कैरेक्टर ‘सुपर मारियो’ और बास्केटबॉल प्लेयर लेब्रॉन जेम्स के नाम से कई वेरिफाइड अकाउंट चलाए जा रहे थे, जो फेक हैं.

वहीं, इस मामले को अपने हाथ में लेते हुए एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा कि किसी मशहूर ब्रांड या हस्ती के नाम से चलाए जाने वाले ट्विटर अकाउंट को तब तक के लिए निष्क्रिय कर दिया जाएगा, जब तक कि वे इसे पैरोडी अकाउंट घोषित नहीं करते.