सुप्रिया पांडे,रायपुर। बॉलीवुड की हसीना कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का एकाउंट ट्वFटर ने सस्पेंड कर दिया है. कंगना की बहन रंगोली ट्वीटर पर काफी सक्रिय रहती है और अपने विवादित बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में भी रहती है. कुछ दिनों पहले ही रंगोली ने ट्वीटर पर ट्वीट कर कहा था कि जमात के लोगों को एक लाइन में खड़ा कर गोली मार देना चाहिए. रंगोली ने इस ट्वीट के बाद भी लगातार गालियों से भरे ट्वीट करती रही जिसकी वजह से ट्वीटर ने रंगोली के एकाउंट को सस्पेंड कर दिया.
रंगोली के अकाउंट को ट्वFटर की गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया है और रंगोली का अकाउंट ट्वीटर पर सर्च किए जाने पर ट्वीटर की तरफ से एक संदेश लिखा हुआ है कि गाइडलाइंस का पालन ना करने की वजह से अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है.
बता दें कि रंगोली ने ट्वीट कर कहा था कि ‘एक जमाती कोरोना वायरस से मर गया. जब डॉक्टर्स और पुलिस वाले इन्हें चेक करने गए तो ये उन पर हमला करते हैं और मार देते हैं. सेक्युलर मीडिया और फेक मुल्लाओं को एक लाइन में खड़ा कर के गोली मार देनी चाहिए. हमें इतिहास की परवाह नहीं करनी चाहिए कि कोई हमें नाजी कहेगा. जिंदगी फेक इमेज से ज्यादा कीमती है.’
रंगोली के इस ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया में जैसे भूचाल ही आ गया हो, कई लोगों ने रंगोली के इस ट्वीट पर आपत्ती जताई और कुछ सेलेब्स ने भी रंगोली के पोस्ट को लेकर शिकायत की थी. साथ ही फिल्म निर्देशक रीमा कागती ने मुंबई पुलिस को ही टैग कर दिया और टैग कर लिखा कि वे इस मामले पर कार्रवाई करें इससे पहले भी रंगोली अपने विवादित ट्वीट की वजह से सुर्खियों में आती रहती है.
वही रंगोली के इस ट्वीट के बाद से ही सोशल मीडिया के लोगों ने नाराजगी जाहिर की है और ट्वीटर अकाउंट सस्पेंड किए जाने पर लोग तरह-तरह की मीम्स बना कर मजे ले रहे है. ट्विटर पर #kangnaranaut’s sister और #rangolichandel को टैग कर रहे है. देखते ही देखते #kangnaranaut’ ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगा.