ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) हमेशा अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. मस्क ऐसा करते हैं जिससे कर कोई हैरान हो जाता है. अब एक बार फिर से Elon Musk ने ट्विटर (Twitter) का नाम बदल (Twitter New Name) दिया है. ट्विटर को X के नाम से जाना जाएगा. ट्विटर के आइकॉनिक पहचान ब्लू बर्ड लोगो (Logo) को भी बदल दिया गया है. अब चिड़िया की जगह आपको X दिखेगा.
बता दें कि एलन मस्क ने कल ही अपने ट्वीट के जरिए इस बात का भी ऐलान किया कि ट्विटर के लोगो को बदलने के साथ ही इसके यूआरएल में भी कुछ बदलाव किया जाएगा. ट्विटर की वेबसाइट तक पहुंचने के लिए एलम मस्क ने नए लिंक की घोषणा की थी जो काम कर रहा है.
Elon Musk ने भी इस बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, जल्द हम ट्विटर ब्रांड और पक्षियों को गुड बॉय बोल देंगे. वहीं, एक और ट्वीट में मस्क ने लिखा कि यदि आज रात तक कोई बढ़िया लोगों पोस्ट होगा, जो आज यानी 24 जुलाई से लाइव हो जाएगा. यानी कि अब से ट्विटर का नया लोगो हम सभी को देखने को मिलेगा.
ट्विटर के नए लोगो X को लेकर कहा कि उन्हें X वर्ड काफी पसंद है. इसके साथ वो अपनी सभी कंपनियों के नाम में X शब्द का इस्तेमाल किया है. फिर चाहें SpaceX हो या Xai. ऐसे में अब ट्विटर भी X के नाम से जाना जाएगा. Elon ने 23 जुलाई को 3 सेकेंड की वीडियो शेयर (Twitter Video) किया था . जिसमें X नजर आ रहा है. उन्होंने अपनी प्रोफाइल फोटो भी बदल ली है. अब उनकी फोटो पर X नजर आ रहा है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें