Twitter ने अपने फैक्ट चेकिंग प्लेटफॉर्म को एक बार फिर लॉन्च किया है. ‘फिर’ हमने इसलिए कहा क्योंकि पहले इसे BirdWatch के नाम से 2021 में लॉन्च किया गया था. अब Elon Musk के राज में ट्विटर ने इसी फीचर को Community Notes के नाम से रोलआउट किया है. ट्विटर के माध्यम से यह घोषणा की गई है कि, कम्यूनिटी नोट्स फीचर दुनिया भर में रोलआउट किया जा रहा है और इसका लक्ष्य यह है कि गलत जानकारी देने वाले अधिक से अधिक ट्वीट्स को सहयोग करके रोका जा सके.

अब ट्विटर पर लोगों को गुमराह करना आसान नहीं होगा, क्योंकि कंपनी ने कम्युनिटी नोट्स फीचर को ग्लोबली जारी करना शुरू कर दिया है. अब दुनियाभर के ट्विटर यूजर्स माइक्रो ब्लागिंग प्लेटफार्म पर नोट्स को पढ़ और रेट कर सकेंगे. बता दें कि यह फैक्ट चेकिंग प्लेटफार्म है. इससे पहले ट्विटर ने फर्जी खबरों को फैलने से रोकने के लिए जनवरी 2021 में बर्डवाच नाम से एक प्लेटफार्म को पेश किया था. इस फीचर की मदद से ट्विटर पर गलत सूचनाओं को फैलने से रोकना कुछ हद तक आसान हो जाएगा. Read More – Priyanka Chopra ने बेटी Malti के साथ भरी उड़ान, शेयर की क्लास फोटो…

कैसे करता है काम

अगर आप ट्विटर पर कोई ऐसा ट्वीट देखते हैं, जिसमें आपको लगता है कि जानकारी सही नहीं है, तो आप कम्युनिटी नोट्स प्लेटफार्म के जरिए इस ट्वीट में अपना एक नोट जोड़ सकते हैं, जिसमें आप बताएंगे कि दी गई जानकारी सही क्यों नहीं है और अपने दावे को सही साबित करने के लिए सपोर्ट में लिंक भी जोड़ सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले कम्युनिटी मेंबर बनना होगा, जो कि बेहद आसान है. इसके बाद आपका दावा या बात कितनी सही है, इसे बाकी कम्युनिटी मेंबर भी रेट करेंगे, जिससे इस ट्वीट का फैक्ट चेक हो सकेगा. अगर आप कम्युनिटी मेंबर बन जाते हैं, तो आप अफवाह या गलत जानकारी फैलाने वाले किसी ट्वीट को फ्लैग कर सकते हैं. फिर पोस्ट को सार्वजनिक तौर पर फ्लैग किया जा सकता हैं.

ऐसे बनें कम्युनिटी नोट्स कॉन्ट्रिब्यूटर

  • इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको Twitter Community Notes Contributor पेज पर जाना है.
  • इसमें नीचे दिख रहे Join Community Notes के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर इस सर्विस को ज्वाइन करने के लिए लागू की गईं शर्तें आएंगी. आप इन्हें ध्यान से पढ़ें और Got It बटन पर क्लिक कर दें. Read More – ट्विटर पर छाए शाहरुख खान, 15 मिनट के लिए फैंस से की लाइव चैट …

ट्वीट में कैसे करें Community Notes फ़ीचर का इस्तेमाल

  • कोई भी ट्वीट जो आपको गुमराह करने वाला लगता है, उसके दायीं ओर मौजूद तीन डॉट्स पर क्लिक करें और Write a Community Note विकल्प को चुनें.
  • इसके बाद ट्वीट से सम्बंधित सवाल जवाब आएंगे, उनके जवाब दें.
  • अब यहां अपना कहानी लिखें कि आपको ये ट्वीट क्यों सही नहीं लग रहा.
  • अब इसे सबमिट कर दें.
  • इसके बाद आपका ये नोट कम्युनिटी नोट्स की वेबसाइट पर जाएगा, जहां अन्य मेंबर या कंट्रिब्युटर उसे समझते हुए उस पर अपनी रेटिंग देंगे. फिर तय किया जायेगा कि क्या वाकई वो पोस्ट गलत जानकारी देने वाली है या नहीं.