Twitter: यूट्यूब की तरह अब ट्विटर भी लोगों को कमाई का मौका दे रहा है. हालांकि इसके लिए कुछ शर्ते हैं जिसे आपको पूरा करना होगा. तभी आपकी कमाई शुरू होगी. ट्विटर से कमाई के लिए सबसे जरूरी है कि आपने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लिया हो या आप वेरिफाइड आर्गेनाईजेशन का पार्ट हों. फ्री यूजर्स को कोई पैसा नहीं मिलेगा. फ़िलहाल Ads Revenue शेयरिंग प्रोग्राम कुछ ही लोगों के लिए है जिसे आने वाले समय में सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा.

कंपनी ने कही यह बात

कंपनी ने ‘क्रिएटर ऐड्स रेवेन्यू शेयरिंग’ पेज पर कहा, ‘हम क्रिएटर्स के लिए ऐड्स रेवेन्यू शेयरिंग को शामिल करने के लिए अपनी क्रिएटर मोनेटाइजेशन पेशकश का विस्तार कर रहे हैं. इसका मतलब यह है कि क्रिएटर्स को उनके पोस्ट के रिप्लाई से शुरू होने वाले ऐड रेवेन्यू में हिस्सा मिल सकता है. यह लोगों को सीधे ट्विटर पर आजीविका कमाने में मदद करने के हमारे प्रयास का हिस्सा है.’ Read More – Boult Crown : 1500 रुपए में मिलेगा Apple Watch Ultra जैसी Smartwatch, देसी कंपनी लाई धांसू वॉच …

प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को लाने की कवायद

मेटा की ओर से बीते दिनों लॉन्च की गई Threads by Instagram ऐप से Twitter को कड़ी टक्कर मिल रही है और इसके पास अपना ऐक्टिव यूजरबेस बरकरार रखने की चुनौती है. कमाई में क्रिएटर्स को हिस्सा देने का कदम ज्यादा क्रिएटर्स को इस प्लेटफॉर्म पर लाने और बरकरार रखने से जुड़ा है. इससे पहले कंपनी ने क्रिएटर्स को उनके ट्वीट्स के लिए पेड सब्सक्रिप्शन ऑफर करने का विकल्प दिया था. Read More – 31 जुलाई से पहले कर लें आवेदन, सरकार की इस योजना के तहत मिलेगा फसल का मुआवजा …

कई यूजर्स को मिले 5 लाख से ज्यादा रुपए

एक ट्वीट से यह भी पता चलता है कि लोकप्रिय यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट (जेम्स डोनाल्डसन) ने ऐड शेयरिंग रेवेन्यू के एक हिस्से के रूप में ट्विटर से 25,000 डॉलर (21 लाख रुपये) कमाए. कई यूजर्स को कम्पंसेशन के तौर पर 5 लाख रुपये से ज्यादा मिले हैं.

यह कार्यक्रम उन सभी देशों में उपलब्ध होगा जहां स्ट्राइप पेआउट्स को सपोर्ट मिलता है. प्लेटफॉर्म ने कहा, ‘हम इनिशियल ग्रुप की शुरुआत कर रहे हैं जिसे पेमेंट एक्सेप्ट करने के लिए इनवाइट किया जाएगा.’ मस्क ने पिछले महीने कहा था, ‘एक्स/ट्विटर क्रिएटर्स को उनके रिप्लाई में दिखाए गए ऐड्स के लिए भुगतान करना शुरू कर देगा. पहले ब्लॉक पेमेंट 5 मिलियन डॉलर है.’

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें