रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेठी में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का उद्घाटन करते हुए इसका श्रेय अपनी सरकार को दिया है. राहुल गांधी ने इसे इसे पीएम मोदी का एक और झूठ करार देते हुए सीधा सवाल किया कि क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती?
दरअसल, उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है, जहां भाजपा अपनी पैठ बनाने में जुटी हुई है. इस क्रम में रूस के सहयोग से यहां कोरवा में एसॉल्ट राइफल एके 203 के निर्माण के लिए ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के उद्घाटन के साथ 538 करोड़ की 17 परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण के बाद कौहार में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी परिवार के किसी सदस्य का नाम लिए बिना अमेठी के सांसद और अन्य प्रतीकों के जरिये उन्होंने तीखे प्रहार किए.
इसे भी पढ़िए : भारत बनाएगा एके-47 से भी खतरनाक राइफल, नाम होगा एके-207
जाहिर तौर पर अमेठी के माध्यम से पूरी देश को जनता को संदेश देने का प्रधानमंत्री का प्रयास किया, जिस पर राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए पलटवार किया है. राहुल गांधी ने कहा कि अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैने खुद किया था, पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है. कल आप अमेठी गए और अपनी आदत से मजबूर होकर फिर झूठ बोला. क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती?
प्रधानमंत्री जी,
अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैंने खुद किया था।
पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है।
कल आप अमेठी गए और अपनी आदत से मजबूर होकर आपने फिर झूठ बोला।
क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 4, 2019