एलन मस्क (Elon Musk) ने जिस दिन ट्वीटर खरीदने की इच्छा जाहिर की थी, उस दिन के बाद से अब तक ऐसा कोई भी दिन नहीं गुजरा जब उनसे जुड़ी विवादों की खबरें अखबारों का हिस्सा न बनी हो. इस कड़ी में अब ट्विटर ने पत्रकारों के अकाउंट्स को सात दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया है. साथ ही इन अकाउंट्स के पिछले ट्वीट को भी हाइड किया गया है. Read also : ट्रेंड में छत्तीसगढ़ः छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के 4 साल कर रहा ट्रेंड, ट्विटर पर छाई CG सरकार…

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने गुरुवार को ऐसे कई पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है, जो एलन मस्क के बारे में लिखते हैं. इसमें द न्यूयॉर्क टाइम्स, द वॉशिंगटन पोस्ट, सीएनएन जैसे कई पब्लिकेशन के पत्रकार शामिल हैं. इस पर सफाई देते हुए कंपनी का कहना है कि उन खातों को निलंबित किया गया जो दूसरों की भलाई के लिए उसकी नई प्राइवेसी नीतियों में खतरा पैदा कर रहे थे.

Read also : छत्तीसगढ़ गौरव दिवस : भूपेश सरकार के 4 साल पूरे, मुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट चौक पहुंचकर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

बिना चेतावनी दी कार्रवाई

ट्विटर ने बिना किसी चेतावनी या स्पष्टीकरण के कई प्रमुख पत्रकारों को इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म से सस्पेंड कर दिया. एलन मस्क के निजी जेट के ठिकाने को ट्रैक करने वाले एक छात्र द्वारा निर्मित बॉट @ElonJet के मास्टोडन पेज से जुड़े खाते को लेकर ट्विटर ने मास्टोडन के खिलाफ कार्रवाई की.

Read also : नए साल में Tigun, Virtus और Tiguan को खरीदना होगा महंगा, Volkswagen ने किया ऐलान

मस्क ने दिया स्पष्टीकरण

पत्रकारों के अकाउंट्स को सस्पेंड करने के बाद कंपनी के मालिक एलन मस्क का ट्वीट भी सामने आया है. मस्क ने लिखा कि दिन भर मेरी आलोचना करना पूरी तरह से ठीक है, लेकिन मेरी रियल-टाइम लोकेशन की डॉक्सिंग करना और मेरे परिवार को खतरे में डालना ठीक नहीं है. बता दें कि डॉक्सिंग का मतलब किसी भी व्यक्ति की पर्सनल जानकारी को बिना उसकी अनुमति के ऑनलाइन शेयर करना है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक