Twitter में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. बता दें, 20 अप्रैल को सभी लीगेसी ब्लू टिक मार्क हटाने से पहले, ट्विटर ने शुक्रवार को एक फीचर पेश किया, जो पेड ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए 10,000 कैरेक्टर्स वाले पोस्ट की अनुमति देता है. कंपनी ने बताया कि ट्विटर अब बोल्ड और इटैलिक टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के साथ 10,000 कैरेक्टर्स तक के ट्वीट्स को सपोर्ट करता है. इसके अलावा, अब यूजर्स अपने ट्वीट से मोटी कमाई भी कर सकेंगे, क्योंकि अब यूजर्स अपने फॉलोअर्स को सब्सक्रिप्शन प्लान की पेशकश कर सकेंगे और अपने टेस्क्ट और वीडियो देखने के लिए उनसे पैसे ले सकेंगे.

ट्विटर ने इस अपडेट के बारे में बताते हुए कहा, “हम Twitter पर लिखने और पढ़ने के अनुभव में सुधार कर रहे हैं! आज से, ट्विटर अब बोल्ड और इटैलिक टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के साथ 10000 अक्षरों तक के ट्वीट्स का समर्थन करता है.” ट्विटर ने आगे कहा कि इस नई सुविधाओं का उपयोग करने के लिए ट्विटर ब्लू को साइन अप करना होगा.

मोनेटाइजेशन प्रोग्राम कैसे काम करेगा?

ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्वीट किया ‘अपने फॉलोअर्स को लॉन्गफॉर्म टेक्स्ट से लेकर घंटों लंबे वीडियो तक किसी भी मटेरियल का सब्सक्रिप्शन ऑफर करने के लिए अप्लाय करें. सेटिंग्स में बस “मोनेटाइजेशन” पर टैप करें. मोनेटाइजेशन से की गई कमाई का कोई भी हिस्सा अगले 12 महीनों तक ट्विटर नहीं लेगा. हालांकि एंड्रॉएड और IOS 30% फीस वसूलता है. ये चार्ज क्रिएटर की इनकम से डिडक्ट हो जाएगा. वेब पर चार्ज 8% के करीब है.

पहले साल के बाद, ‘IOS और एंड्रॉएड फीस 15% तक कम हो जाएगी. इसके अलावा ट्विटर वॉल्यूम के आधार पर उसके ऊपर एक छोटी फीस जोड़ देगा। ट्विटर आपके काम को प्रमोट करने में भी मदद करेगा.’