रायपुर- छत्तीसगढ़ के पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्विटर संदेश के जरिए मरवाही विधायक अमित जोगी पर पलटवार किया है. चंद्राकर ने ट्विट के जरिए अमित जोगी पर गंभीर कटाक्ष किया है. दरअसल चंद्राकर-जोगी का ट्विटर वाॅर अमित जोगी के उस ट्विट के बाद शुरू हुआ, जिसमें अमित जोगी ने स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर के खिलाफ अनुपातहीन संपत्ति के मामले में ईडी जांच की चर्चाओं को लेकर ट्विट करते हुए लिखा था कि- स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर भ्रष्टाचार के दोषी हैं ! और छत्तीसगढ़ ऐसे मंत्री होने की सजा भुगत रहा है.
अजय चंद्राकर ने अमित जोगी के इस ट्विट पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए एक के बाद एक कई ट्विट किए. उन्होंने अपने पहले ट्विट में लिखा कि- मैं अपने देश की संस्कृति से बहुत प्रेम करता हूं. मेरी सात पीढ़ियों तुच्छ स्वार्थ हेतु कभी धर्मांतरण नहीं किया.
छ
चंद्राकर ने अपने दूसरे ट्विट में अमित जोगी पर निशाना साधते हुए लिखा- मुझे ई डी से कोई आधिकारिक नोटिस नहीं मिली है. अजय चंद्राकर ने अपने तीसरे ट्विट में कहा कि- अभिव्यक्ति की आजादी का दुरूपयोग सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहे हैं,अमित जोगी.
चंद्राकर यही नहीं रूके. अमित जोगी के ट्विट पर उनकी प्रतिक्रिया जारी रही. उन्होंने इसके बाद किए गए चौथे ट्विट में कहा कि- सोशल मीडिया पर चलाए गए तथ्यहीन नकारात्मक बातों पर मेरी प्रतिक्रिया शून्य है. छत्तीसगढ़ की सेवा और विकास ही मेरी प्राथमिकता है. पांचवे ट्विट में अजय चंद्राकर ने कहा- मेरी जाति कुर्मी ( अन्य पिछड़ा वर्ग) हैं. मेरी नागरिकता भारतीय है.
अजय चंद्राकर ने अपने अंतिम और छठवें ट्विट में जोगी पर टिप्पणी करते हुए लिखा कि- मुझ पर हत्या या आपराधिक षडयंत्र का एक भी मुकदमा नहीं चल रहा है. मैं कभी कालकोठरी में नहीं रहा हूं.
मंत्री द्वारा एक के बाद एक किए गए ट्विट में निशाना अमित जोगी ही रहे. हालांकि अजय चंद्राकर के इन तमाम ट्विट पर अमित जोगी का कोई जवाब फिलहाल नहीं आया है.