Local News : रायपुर. छत्तीसगढ़ में चिटफंड और नान घोटाले को लेकर घमासान मचा हुआ है. प्रदेश के वर्तमान और पूर्व सीएम के बीच इन मुद्दों की जांच को लकेर ट्विटर वॉर छिड़ा हुआ है. इसी बीच पूर्व सीएम रमन सिंह के एक ट्वीट को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवाब देते हुए निशाना साधा है.
सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि- आपके आग्रह के पहले ही मैंने 27.06.2022 को इस विषय पर प्रधानमंत्री जी, वित्त मंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखा है. जहां तक कार्रवाई का प्रश्न है, अब बात जब भाजपा के नेताओं की होती है तो मुलाकात से तो बात बनेगी नहीं, धरना देना होगा.
मैं आपके साथ चलने को तैयार हूं- रमन
दरअसल, रमन सिंह ने अपने कार्यकाल से जुड़े चिटफंड कंपनी के कथित घोटाले को लेकर ट्वीट किया कि- भूपेश जी, एक “झूठ” छिपाने कितने “झूठ” बोलेंगे! अब इधर-उधर की बातें छोड़िए- सीधे चिटफंड की जांच पर आते हैं आप मुख्यमंत्री हैं, केन्द्रीय वित्त मंत्री जी से ईडी से जांच के लिए समय मांगिए- जहां, जब, जैसे भी चलना है बताईए- मैं आपके साथ चलने तैयार हूं। बस अब और झूठ और बहाने नहीं! रमन के इसी ट्वीट पर पलटवार करते हुए सीएम ने पूर्व सीएम और भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लिया.
सीएम का पूर्व सीएम पर आरोप
बता दें कि सीएम भूपेश ने इडी की कार्रवाई को लेकर हो रहे प्रदर्शन के दौरान पूर्व सीएम रमन सिंह पर भी आरोपों के तीर छोड़े थे. उन्होंने ED को चुनौती देते हुए कहा था कि ED पहले ये पता लगाए कि रमन सिंह और उनके परिजनों के मामलों की जांच करे. ED पता लगाए कि सीएम साहब और सीएम मैडम कौन है ? मुख्यमंत्री बघेल ने मंच से रमन सिंह और उनके परिजनों का नाम लेते हुए आरोप लगाए थे. इसके बाद से ही वर्तमान और पूर्व सीएम के बीच ट्विटर वॉर शुरू हो गया. यहां तक कि रमन सिंह ने सीएम भूपेश के चुनौती तक दे डाली कि यदि वे साबित कर दें कि उनके कार्यकाल में एक रुपये की भी हेराफेरी हुई है तो वे सार्वजनिक जीवन से सन्यास ले लेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक