दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर इन दिनो अपने एक काम की वजह से चर्चा में है। इस साइट ने अबकी बार अमेरिकी राष्ट्रपति को भी लपेटे में ले लिया।

ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दो ट्वीट्स को ‘फेक न्यूज़’ फैलाने वाला बताते हुए उनकी जमकर क्लास लगाई। डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट के साथ ही ट्विटर ने ‘फैक्ट चेक’ वॉर्निंग भी दे डाली। ऐसा पहली बार हुआ है जब सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर ने दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स अमेरिका के राष्ट्रपति को चेतावनी दे दी है।

ट्विटर की इस कार्रवाई के बाद राष्ट्रपति ट्रंप भड़क गए और ट्विटर की वॉर्निंग के बाद इसे बोलने की स्वतंत्रता का हनन ठहराया। उन्होंने ट्विटर फैक्ट चेक को ही गलत ठहरा दिया है। ट्रंप ने ट्विटर पर अमेरिकी चुनाव में दखलंदाजी करने का आरोप लगाया है। वैसे ट्विटर का ये कारनामा इन दिनों खूब चर्चा में है। उधर अमेरिका के राष्ट्रपति इससे बेहद गुस्से में हैं।