बीजापुर। जवानों ने आज नक्सलियों के नापाक मंसूबों को विफल किया है. गंगालूर-पुसनार मार्ग पर बुरजी के पास पांच-पांच किलो का दो आईईडी बरामद किया. जिसे बीडीएस की टीम ने निक्रिष्य कर दिया.
आज गंगालूर थाना, डीआरजी एव छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की संयुक्त टीम सुबह करीब 10 बजे सर्चिंग पर निकली थी. गंगालूर में सड़क निर्माण कार्य जारी है. उसी की सुरक्षा में ये संयुक्त टीम निकली थी. तभी बुरजी के पास आईईडी लगाए जाने का शक हुआ.
जांच करने पर 5-5 किलो का दो आईईडी मिला, जो सिरियल में रिमोट सिस्टम से लगाये गए थे. जिसे बीडीएस की टीम ने मौके पर निष्क्रिय कर दिया. आईईडी माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाये गए थे. जवानों की सतर्कता से एक बड़ी अनहोनी टल गई.