धार. जिले की बहुचर्चित सहकारी साख समिति में 93 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी पर शासन ने 22 हजार रुपए इनाम की घोषणा की थी. इंदौर एसटीएफ पुलिस ने सहकारी साख समिति के संचालक राजेंद्र सूरी और प्रबंधक विदेश मंडलोई को गिरफ्तार कर लिया है.

इंदौर में फरारी काट रहा था

जानकारी के अनुसार एसटीएफ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि संचालक राजेंद्र सुरी और प्रबंधक विंदेश मंडलोई इंदौर में रहकर फरारी काट रहा है. आरोपी पर 22 हजार रुपए का इनाम घोषित है. सूचना पर स्थानीय पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धार पुलिस के हवाले कर दिया है.

फर्जी खाते खोलकर ऋृण देने का आरोप

इंदौर एसपी एसटीएफ मनीष खत्री ने बताया कि सहकारी साख समिति द्वारा 20 हजार लोगों को सदस्य बनाया गया था. इन सदस्यों से कुल एक अरब की राशि जमा हुई थी. वहीं 1 हजार फर्जी खाते खोलकर 93 करोड़ रुपए का लोन भी दे दिया गया था. लोन की रिकवरी नहीं हो पाई थी. शिकायतों के बाद पुलिस ने अलग-अलग 7 मामलों में प्रकरण पंजीबद्ध किया था. जिसमें 3 मामलों में प्रबंधक विन्देश मंडलोई फरार चल रहा था. उस पर इनाम भी घोषित था.

वहीं इस पूरे मामले में दो दर्जन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण लंबित है. धार पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही हैं.