रमेश बत्रा, तिल्दा। खरोरा पुलिस ने धोखाधड़ी मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान तिल्दा निवासी दीपक अग्रवाल और पवन अग्रवाल के रूप में हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ श्री राम फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के संदीप सिन्हा की शिकायत पर धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था. जिसमें दोनों आरोपी दीपक अग्रवाल और पवन अग्रवाल तिल्दा में नीलम ऑटो नामक दुकान का संचालन करते थे. इन दोनों ने पिछले एक साल से जालसाजी कर कंपनी का लगभग एक करोड़ एक लाख सताइस हजार अड़सठ रुपए का गबन किया, जिसकी शिकायत संदीप सिन्हा ने खरोरा थाने में की गई.
पुलिस जांच में मामला सही पाया गया, जिसके बद दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 34 के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार करने के बाद रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.