रेहान अंसारी, मुरादाबाद. नमाज पढ़ने को लेकर हुए विवाद के बाद गांव में हथियार लहराने और सरेआम गोलियां बरसाकर सनसनी फैलाने वाले 2 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना कटघर थाना क्षेत्र के सिरसा इनायतपुर गांव की है. जहां 3 दिन पहले आरोपियों ने गोलीबारी की थी.

एसपी सिटी रणविजय सिंह का कहना है कि घटना के पीछे एक ही समुदाय के 2 परिवारों के बीच नमाज पढ़ने को लेकर विवाद हुआ था. उन्होंने बताया कि कटघर थाना क्षेत्र में सिरसा इनायतपुर उर्फ दौड़भाग गांव में एक पक्ष से सलीम और उसका परिवार है. जबकि दूसरे पक्ष से फारूख और शाहनवाज आदि हैं.

इसे भी पढ़ें : 1 सेकेंड में 2 जिंदगी खत्मः बाइक पर सवार होकर जा रहे थे 3 दोस्त, रास्ते में हुआ कुछ ऐसा कि 2 की चली गई जान

6 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

सलीम की ओर से फारुख और शाहनवाज को नामजद करते हुए 6 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इस मामले में पुलिस ने फारुख और शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. जल्द ही अन्य आरोपी भी सलाखों के पीछे होंगे.