जितेन्द्र सिन्हा, गरियाबंद। पारागांव में सप्ताहभर पहले 74 वर्षीय बुजुर्ग को चाकू मारकर 7 हजार रुपए की लूट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से दो हजार रुपए नगद बरामद करने के साथ न्यायिक रिमांड के लिए रायपुर न्यायालय में पेश किया है.
जानकारी के अनुसार, व्यापारी हीरालाल साहू को 26 फरवरी की रात अज्ञात शख्स ने धारदार चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. आरोपी द्वारा घटना को अंजाम देकर घर के अंदर उसके धान खरीदी दुकान में पहुंचकर गल्ले में रखे 7 हजार रुपए निकालकर खून से सने चाकू को वहीं फेंककर भाग निकला.
परिजनों ने घायल हीरालाल को रात में ही गोबरा नवापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां से उसकी हालत को देखते हुए उसे मेकाहारा रायपुर रेफर कर दिया गया था. पुलिस ने उसी रात अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 397 का मामला कायम कर उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी कर रही थी.
इसे भी पढ़ें : Video : Shane Warne ने 1993 में फैंका था ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’, आज तक कोई नहीं कर पाया ऐसा …
थाना प्रभारी बोधन साहू के नेतृत्व में मामले की जांच कर रही पुलिस को इस दौरान मालूम हुआ कि महासमुंद का कोई युवक धान बेचने घटना के एक-दो दिन पूर्व हीरालाल के दुकान में आया हुआ था. इस सूचना के बाद पुलिस ने युवक की जानकारी जुटाकर नवापारा, महासमुंद में रहने वाले आर्यन पिता संतोष तिवारी (19 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
इसे भी पढ़ें : बिचौलिए का कमाल… मृत किसान के नाम पर पहले खरीदी केंद्र में बेचा धान, फिर सहकारी बैंक से निकाली राशि
आरोपी ने अपने ही मोहल्ले में रहने वाले नईम अली के साथ उक्त वारदात को अंजाम देना कबूल किया. आरोपियों के पास से लूट का कुल 2 हजार रुपए बरामद किया गया है, बाकी पैसे आरोपियों ने खर्च कर दिया था. दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड के लिए रायपुर न्यायालय भेजा गया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक