रायपुर. पुलिस ने अवैध रूप से चाकू बेचने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपियों से 27 बटनदार चाकू भी जब्त किया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है.
रायपुर शहर में हो रही चाकूबाजी की घटना और कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस ने विशेष अभियान चलाया. अभियान के दौरान गोलबाजार और गंज थाना क्षेत्र से केशवदास नागवानी को बटनदार चाकू बेचते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. आरोपी से 25 नग बटनदार चाकू जब्त किया गया. वहीं गंज थाना क्षेत्र में खजान सिंह को बटनदार चाकू बेचते पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी खजान से 2 चाकू जब्त किया है. पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ आर्स एक्ट का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने इस तरह के अभियान को आगे जारी रखने का आश्वासन दिया है. साथ ही शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की बात कहीं.
बता दें कि रायपुर शहर में लगातार चाकूबाजी की घटना सामने आ रही थी. शहर में चाकूबाजी से कई युवकों जान जा चुकी हैं. इससे शहर में कानून व्यवस्था के ऊपर सवाल उठाया जा रहा था. इसी के चलते पुलिस ने ये कार्रवाई की है.