रायपुर. हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी टाटीबंध में चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इसके साथ ही चोरी के जेवरात समेत नकदी भी बरामद किया है. आरोपियों ने बदला लेने के उद्देश्य से इस चोरी को अंजाम दिया था. आरोपी झांसी भागने के फिराक में थे, लेकिन भागने के पहले ही पुलिस ने धर दबोचा.

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को दरम्यानी रात चोर टाटीबंध हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित मकान में धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवरात समेत 1 लाख 70 हजार रुपए नगदी की चोरी कर फरार हो गया. मामले में अपराध दर्ज होने के बाद आजाद चौक सीएसपी नशर सिद्दीकी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम ने तत्काल अज्ञात आरोपियों की पता तलाश की. संदेह के आधार पर आस-पास के मोबाइल कॉल रिकार्ड हासिल किया गया. इससे मिली जानकारी के आधार पर संदेही शरद उर्फ अमन श्रीवास्तव (21 वर्ष) एवं अल्का श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई. इसमें आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया.

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मकान मालिक रमेश श्रीवास्तव उसका रिश्तेदार है. वह उसे सामाज में तथा लोगों के बीच अपमानित करता था. इसी का बदला लेने के उद्देश्य से योजना बनाई. उन्हें जानकारी हुई कि रमेश श्रीवास्तव ने भांजी की शादी के लिए बैंक से जेवरात व मोटी रकम रखा हुआ है जिसको चोरी करने झाँसी से यहाँ आये थे.

न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

कीचन की खिड़की तोड़कर सोने चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम को चोरी कर ले गए. पूछताछ के आधार पर चोरी किये गए सोने-चांदी एवं नगदी को जब्त किया गया. फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.