प्रदीप गुप्ता कवर्धा. जिले में धान के अवैध परिवहन व बिचैलियों पर प्रशासन नकेल कसने पूरी तरह सक्रिया है. अधिकारियों द्वारा अवैध भण्डारण के विरूद्ध कार्रवाई लगातार जारी है. आज मुखबिर की सूचना पर पंडरिया के ग्राम पोलमी में चेक पोस्ट लगाया. यहां धान के अवैध परिवहन करते दो आरोपी को पकड़ा गया. पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लोडियारी से छत्तीसगढ़ में धान खपाने के लिए ट्रक से 450 बोरी सुपर फाइन धान अवैध तरीके से लाई जा रही थी. जिसकी कीमत 6 लाख 50 हजार रुपये आंकी जा रही है. पंडरिया एसडीएम और तहसीलदार ने कार्रवाई की है. वहीं ट्रक को थाने में खड़ाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

कलेक्टर अवनीश कुमार कहना है कि शासन के आदेश पर पूरे जिले में धान की अवैध परिवहन करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा. वहीं मंगलवार देर शाम उत्तर प्रदेश से 450 बोरी सुपर फाइन धान छत्तीसगढ़ खपाने ला रहे थे. जिसको पंडरिया एसडीएम  ने चेक पोस्ट लगाकर दो आरोपी के साथ ट्रक में लदे सुपर फाइन धान को जब्त किया गया और आगे की कार्रवाई किया जा रहा है.