चंद्रकांत देवांगन,दुर्ग. पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो कि गैंगस्टर तपन सरकार के नाम पर धमकी देकर दुकान खाली कराने का काम करता था. गिरफ्तार आरोपियों में मैत्री डेंटल कॉलेज अंजोरा का चेयरमैन आशीष पालीवाल और गौतम जैन है. वहीं तीन आरोपी फरार है. सिटी कोतवाली का मामला बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता जोहन यादव की शिकायत पर पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जोहन यादव दुर्ग के फरिश्ता काम्प्लेक्स के पास चाय का ठेला लगाकर कई वर्षों से व्यवसाय करता आ रहा है. जोहन ने वर्ष 1997 में फ़रिश्ता काम्प्लेक्स के ठीक बाजू में खाली पड़ी जमीन व्यवसाय के लिए खरीदा था. आरोपियों ने उस जमीन पर बड़ा कॉम्प्लेक्स बनाकर उसे जमीन के बदले दुकान देने का झांसा देकर जमीन के सारे दस्तावेज हड़प लिए.

जिसके बाद पीड़ित ने जब दुकान की मांग की तो आरोपियों द्वारा गैंगस्टर तपन सरकार के नाम पर जान से मारने की धमकी देने लगे. जिससे परेशान होकर पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस थाने की है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आशीष पालीवाल औऱ गौतम जैन को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में तीन आरोपी शिव पालीवाल, पप्पी पठान और मलिक फरार हैं. जिनकी तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.