शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी के बैजनाथपारा के सूने मकान में चोरी के मामला में साइबर पुलिस राजस्थान के अजमेर से दो आरोपियों को पकड़कर लाई है. आरोपियों से पूछताछ कर रिमांड पर भेजा जाएगा.
कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक, बैजनाथपारा इलाके में कश्मीर से आए कपड़ा कारोबारी किराये से रहते थे. 30 दिसंबर 2020 को इनके सूने मकान से 2 लाख 30 हजार नगदी रकम की चोरी होने की शिकायत प्राप्त हुई थी. मामले की जांच में पता चला कि 30दिसंबर को उत्तरप्रदेश निवासी कुछ फेरी वाले किराये के मकान देखने आए हुए थे.
आरोपियों को पहले से सूचना थी कि यहाँ और भी लोग रहते है, और इस जगह पर रुपया रखा हुआ है. आरोपियों ने कमरे का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी थी, जिसके बाद आरोपियों की पतासाजी कर राजस्थान के अजमेर से दो आरोपी नजीम अनवर और शमशाद अली को गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है.