Bihar Crime: बिहार के शेखपुरा जिला से एक शर्मनाक कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 15 साल की नाबालिग युवती के साथ गांव के ही मनचलों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. युवती अपने घर के बाहर बैठी हुई थी. इस दौरान पड़ोस के ही 2 मनचले युवकों ने उसे जबरदस्ती उठाकर नदी के किनारे ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया. घटना बीती रात मंगलवार की है, जबकि पूरा मामला कुसुंभा थाना क्षेत्र के एक गांव की है.
युवती का कराया जा रहा मेडिकल जांच
घटना के संबंध में पीड़िता ने स्थानीय महिला थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी की पहचान सतीश मांझी और नेतू मांझी के रूप में हुई है. वहीं, दूसरी ओर पीड़िता को पुलिस निगरानी में मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया है.
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
घटना के संदर्भ में महिला थानाध्यक्ष अनामिका कुमारी ने बताया कि, मंगलवार की रात पीड़िता अपने घर के बाहर बैठी थी. तभी पड़ोस के ही दो मनचले युवकों ने बलपूर्वक उसे उठाकर अपने साथ गांव के नदी के किनारे ले जाकर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद घर वापस लौटी किशोरी ने घटना के बारे में पूरी जानकारी अपने मां बाप को दी, जिसके बाद परिजन कोसुंभा थाने पहुंचे मामले की शिकायत दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर हुई इनामों की बौछार, भारतीय टीम की हर खिलाड़ी को 10-10 लाख देगी नीतीश सरकार
अनामिका कुमारी ने बताया कि, थाना अध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह की सहायता से महिला थाना पुलिस छापेमारी कर घटना में शामिल दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को भारतीय न्याय संहिता की धारा 70 और पॉक्सो अधिनियम के तहत नामजद अभियुक्त बनाया गया है. फिलहाल दोनों को पुलिस निगरानी में शेखपुरा जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: मुजफ्फरपुर में डॉक्टर ने बिना बीमारी के ही चीर दिया मरीज का पेट, परिजनों को बोला SOORY
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें