भिलाई। जिला पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. ATM से पैसे चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने ATM चोर गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये शातिर आरोपी सफाई से क्राइम को अंजाम देते थे, लेकिन पुलिस ने मंसूबे पर पानी फेर दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं. दोनों आरोपी पहले भी वारदात को अंजाम दे चुके हैं. आज दुर्ग एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि आरोपियों से 13 हजार रुपए बरामद हुआ है. साथ में 1 बाइक, मोबाइल और कई ATM कार्ड मिले हैं.
पुलिस ने बताया कि डायल-112 को SBI ATM मशीन में तोड़फोड़ की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. वहां पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को दौड़ाकर पकड़ा गया, जिनके पास से एक विशेष तरह का टूल चिमटीनुमा (फोरकिंग टूल) बरामद किया गया. जिसके संबंध में चौकी जेवरा सिरसा में थाना प्रभारी को अवगत कराते हुए पूछताछ की गई.
पुलिस ने बताया कि दोनो संदिग्ध व्यक्ति हरियाणा के रहना वाले हैं, जिनमें से एक व्यक्ति पिछले 3 साल से धमधा में रह रहा था. इतना ही नहीं साथ में अपने साथियों के साथ मिलकर कवर्धा, राजनांदगांव, दुर्ग जिले के कई SBI ATM मशीनों में विशेष टूल का उपयोग किया था. ATM में छेड़छाड़ कर पैसा निकालने की बात काे स्वीकार किया.
पुलिस ने कहा कि आरोपी शातिराना तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते थे. पुलिस कई मामले में आरोपियों की तलाश कर रही थी. आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए. पुलिस ने कहा कि आरोपियों की जेवरा पुलिस ने तलाशी ली थी. इस दौरान 13 हजार रुपए नगद, एक बाइक, दो मोबाइल और कई एटीएम कार्ड जब्त किया गया था.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक