मुंगेली। अज्ञात महिला की हत्या मामले में फास्टरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दो अलग-अलग हत्याकांड के राज से पर्दा उठा है. तीन दिन पहले मिली अज्ञात युवती की लाश मामले में पुलिस ने दो सीरियल किलर को गिरफ़्तार किया है. आरोपी विधवा व परित्यक्ता महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाते थे. इसके बाद हत्या के वारदात को अंजाम देते थे. इस मामले से पिछले साल के मर्डर कांड का भी कनेक्शन था.
पुलिस ने बताया कि थाना फास्टरपुर के ग्राम सिंघनपुर में 3 नवंबर को अज्ञात महिला का क्षत विक्षत शव मिलने की सूचना मिली थी. इस सूचना के बाद एसपी ने टीम बनाकर घटनास्थल पर रवाना किया. मृतका के शव एवं घटनास्थल को देखकर प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत होने पर अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरू की गई. घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने पर वहां एक महिला का फोटो मिला. फोटो जिस महिला का था, उसके संबंध में आसपास के जिला एवं थानों को पहचान के लिए भेजी गई. इसी दौरान फोटो से मिलती जुलती महिला सरकण्डा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा में होना पता चला.
जिस पर तत्काल टीम द्वारा उस महिला के संबंध में जानकारी मिली. महिला द्वारा फोटो को संतु साहू द्वारा खिंचना बताई. यह महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को मिलने पर तत्काल संदेही संतु साहू को पूछताछ के लिए कस्टडी में लिया गया. कड़ाई से पूछताछ करने पर खुलसा किया कि मैं और मेरा साथी शुभम वैष्णव शिव कुमारी साहू को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उससे अवैध संबंध स्थापित किया. महिला द्वारा इसी दौरान इसके साथ शादी करने का दबाव बनाने लगी.
महिला को रास्ते से हटाने के लिए उसने प्लान बनाया. 27 अक्टूबर को खुड़िआ गौरकापा घुमाने ले जाने के बहाने बाइक में बैठक ले गया. फिर दोनों आरोपियों ने दुष्कर्म कर हत्या कर दिया. इसी दौरान इनके जेब में रखा फोटो घटनास्थल पर गिर गया. जो पुलिस के लिए इनके तक पहुंचने का माध्यम बना.
दूसरी महिला की हत्या कर खेत में फेंका
पूर्व में भी उसी स्थान पर 22 फरवरी को एक अज्ञात महिला का गला घोंटकर हत्या कर लाश मिलने की सूचना मिलने पर थाना फास्टरपुर में अपराध दर्ज कर जांच की जा रही थी. मामले में महिला की शिनाख्तगी एवं आरोपी की पतासाजी जा रही थी. पूर्व में हुई घटना के संबंध में साइबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किया गया. आरोपियों से कड़ाई से पूछातछ करने पर उनके द्वारा अज्ञात मृतका रूखमणी राजपूत निवासी जोरापारा बिलासपुर की गला घोंटकर हत्या करना तथा लाश को सिंघनपुरी स्थित देवव्रत सिंह के खेत में फेंक कर फरार होना बताया.
आरोपियों ने घटना के संबंध में बताया कि रूखमणी राजपूत से इसका प्रेम संबंध था. उस दौरान मृतका द्वारा आरोपी से 15 हजार रुपए बीसी के लिए मांगा था. आरोपी द्वारा महिला से पैसे वापस मांगने पर महिला पैसा देने से इंकार करती रही. इस बात से गुस्सा होकर आरोपी संतु साहू ने अपने साथी शुभम वैष्णव के साथ महिला को बहला फुसला कर पूर्व नियोजित योजनानुसार दिन भर घुमाता रहा. रात होने पर सिंघनपुरी बघमार रोड में देवव्रत सिंह के खेत के पास महिला के सिर पर पत्थर से वार कर घायल कर दिए. घायल महिला के गले में गमछा कस कर उसकी हत्या कर लाश को फेंक कर फरार हो गए थे. दोनों आरोपियों को फास्टरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है.
मृतका का नाम
1. रूखमणी बाई राजपूत पिता स्व० मीठाईलाल राजपूत (32) जोरापारा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर.
2. शिवकुमारी पति मनोहर साहू (30) कोईलारी छटन, हाल मुकाम डबरीपारा थाना सरकण्डा जिला मुंगेली.
आरोपी
1. संतु साहू पिता फेरू लाल (35) ग्राम कुकुरहट्टा थाना फास्टरपुर, जिला मुंगेली, हाल मुकाम-चांटीडीह, बिलासपुर थाना सरकण्डा
2. शुभम वैष्णव पिता भीखम वैष्णव (19) ग्राम मोहभट्ठा थाना सरगांव, जिला मुंगेली, हाल मुकाम, डबरीपारा.