कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर 50 लाख रुपये की लूट का खुलासा कर दिया। लूट के 50 लाख रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। वहीं एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। पुलिस ने 6 मार्च को चरगंवा इलाके में हुई इस लूट की घटना का खुलासा भले ही कर दिया हो लेकिन अभी भी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि लूट की घटना में बरामद 50 लाख रुपये देने वाले ने रकम आखिर कहां से लाई थी।

सवाल उठ रहे हैं कि लूट में बरामद पैसे क्या हवाला की रकम है? हालांकि इस बात की जांच अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को करना है कि आखिर लूट की घटना में बरामद इतनी भारी भरकम रकम खंडेलवाल फर्नीचर वालों ने कहां से लाई थी और किस लिए इस कंपनी के कर्मचारियों को दी थी।

छोटे भाई ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

कंपनी का क्या है कनेक्शन?

पुलिस ने लूट की इस वारदात का खुलासा करते हुए भले ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया हो लेकिन अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर खंडेलवाल फर्नीचर द्वारा दी गई है इतनी भारी भरकम रकम कहां से आई थी। साथ ही खंडेलवाल फर्नीचर का डैम बनाने वाली कंपनी से क्या कनेक्शन है। पुलिस के साथ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भी इस बात की पताशाजी करने में जुटा है कि बरामद रकम कहीं हवाले की तो नहीं है।

शहर में फिर सक्रिय हुई राजस्थान की महिला गैंग, बच्ची को स्टेशन छोड़ने के बहाने बनाया एक को शिकार

कैसे रची थी लूट की साजिश

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि कंपनी का ड्राइवर जो की जबलपुर के बरगी नगर का रहने वाला है उसी ने पूरी इस लूट की घटना की साजिश रची थी। ड्राइवर दिलीप राय ने अपने भाई रितेश राय और अपने दोस्त संजय के साथ मिलकर पूरा प्लान बनाया था। जैसे ही ड्राइवर कंपनी के कर्मचारियों के साथ पैसे लेने के लिए जबलपुर पहुंचा उसने अपने दोस्तों को फोन कर ये बता दिया कि 6 मार्च को वो लोग पैसा लेकर नरसिंहपुर निकलने वाले हैं। ड्राइवर के बने प्लान के अनुसार ही जैसे ही कंपनी के कर्मचारी और ड्राइवर पैसे लेकर जबलपुर शहर पार हुए वैसे ही ड्राइवर के भाई और दोस्त ने प्लान के मुताबिक घटना को अंजाम दे दिया।

अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई: घर से भारी मात्रा में मदिरा जब्त, मचा हड़कंप

आखिर क्या है पूरा माजरा

नरसिंहपुर में डैम बनाने वाली कंपनी के दो कर्मचारियों ने 6 मार्च को जबलपुर के चरगवां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, चरगवां के पास बाइक सवार दो लोगों ने उनके द्वारा ले जाई जा रही 50 लाख रुपये लूट लिए हैं। कर्मचारियों ने शिकायत में कहा था कि वह जबलपुर से पैसा लेकर नरसिंहपुर जा रहे थे इसी दौरान बाइक सवार दो लोगों ने आंख में मिर्ची पाउडर डालकर 50 लख रुपये लूट लिए।

लूट का डर दिखाकर बुजुर्ग महिला से धोखाधड़ी: सोने की चेन और कंगन ले भागे बदमाश, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

आंख में मिर्ची डालकर की थी लूट

लूट की शिकायत दर्ज कराने वाले दोनों लोग नरसिंहपुर में एक डैम बनाने वाली कंपनी के कर्मचारी है जो लेबर की पेमेंट करने के लिए पैसे लेने के लिए जबलपुर आए थे। कर्मचारियों का कहना है कि वह पैसे लेकर बोलोरो गाड़ी में सवार होकर जैसे ही जबलपुर से शहर पार किया तभी बाइक सवार दो लुटेरों ने पहले तो उनका काफी दूर तक पीछा किया। उसके बाद में पास आकर आंख में मिर्ची डालकर उन्होंने 50 लख रुपये लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने कर्मचारियों की शिकायत पर मामला कायम कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H