हेमंत शर्मा, रायपुर। माना बाल संप्रेक्षण गृह में सजा काट रहे हत्या और दुष्कर्म के दो आरोपी भागने में कामयाब रहे. बाल संप्रेक्षण गृह की ओर से मामले में माना थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
माना पुलिस के मुताबिक, बाल संप्रेक्षण गृह में सजा काटते हुए दोनों अपचारी बालक बालिग हो चुके हैं, दोनों की उम्र वर्तमान में 19 साल है. इनमें से मुकेश चौहान हत्या का आरोपी है, तो रमेश उर्फ मोटू गोड़ दुष्कर्म का आरोपी है. दोनों 4 नवंबर को सुबह 5 बजे के आसपास संप्रेक्षण गृह की दीवार में सुराख बनाकर भाग निकले.
बता दें कि माना स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में इस तरह की पहले भी वाकये हो चुके हैं, लेकिन कोई भी इससे सबक लेने को तैयार नहीं है, जिसकी वजह से इस तरह के वाकये बार-बार हो रहे हैं. बताया गया है कि संप्रेक्षण गृह का दीवार काफी कमजोर है, यही वजह है आरोपी उसमें सुराख बनाकर भागने में कामयाब रहे.