अनमोल मिश्रा, सतना/ अजयारविंद नामदेव, शहडोल। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस की नजर चप्पे-चप्पे पर है। प्रदेश की सीमाओं पर पुलिस की तैनात होकर पहरा दे रही है। इसी बीच मध्य प्रदेश के शहडोल में चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन के चालक से ढाई लाख जब्त किए है। वहीं सतना में आरपीएफ पुलिस ने 60 लाख रुपए कैश के साथ दो संदेहियों को हिरासत में लिया है।
शहडोल में बुधवार की शाम यानी 3 अप्रैल को एमपी और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित बड़ी कोलमी में एसएसटी टीम ने चेकिंग के दौरान पिकअप चालक के कब्जे से ढाई लाख रुपए जब्त किए। पिकअप चालक से पुलिस के द्वारा नगद रुपए से संबंधित कागजात की मांग की गई लेकिन चालक ने कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिले। एसएसटी व जैतपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में एक बड़ी सफलता मिली। मामले में चालक से पूछताछ जारी है।
इधर सतना में आरपीएफ पुलिस ने 60 लाख रुपए कैश के साथ दो संदेहियों को हिरासत में लिया है। एक भारी भरकम बैग लेकर दोनों युवक सुविधा एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे। जैसे ही ट्रेन सतना रेलवे स्टेशन में खड़ी हुई तो ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को इन दोनों पर संदेह हुआ। जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ की। जिस पर सही से जवाब नहीं देने पर उनकी तलाशी ली गई। जिसके पास से बड़ी मात्रा में कैस बरामद हुआ।
आज से नई कलेक्टर गाइडलाइन की दरों पर होंगी रजिस्ट्रियां, 1443 स्थानों पर बढ़ाई दरें
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू है। लिहाजा 50 हजार से ज्यादा का कैस लेकर ट्रैवल नहीं कर सकते। इसी आधार पर आरपीएफ पुलिस ने दोनों संदेहियों को हिरासत में लिया है। संदेह है कि यह पैसा हवाला का हो सकता है। लिहाजा पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को भी सूचना दी है। पूरे मामले पर पुलिस जांच कर रही है। साथ ही पकड़े गए दोनों आरोपी में एक मालवा तो दूसरा राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक