हरीश शर्मा, ओंकारेश्वर। तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर के हाट बाजार क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां गाड़ी रिवर्स लेते समय ढाई साल की मासूम सिया उसकी चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सिविल अस्पताल ओंकारेश्वर के डॉ. रवि वर्मा ने बताया कि “बालिका को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।”

थाना प्रभारी मांधाता अनोखसिंह सिंदया ने जानकारी दी कि “रिवर्स लेते समय बच्ची पिछले पहिए की चपेट में आ गई। वाहन और चालक दोनों को पुलिस कस्टडी में लिया गया है। बीएनएस की धारा 106 और 281 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।”

पार्किंग व्यवस्था पर उठे सवाल

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। लोगों का कहना है कि हाट बाजार क्षेत्र में पार्किंग की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। कुछ एजेंट दंडी आश्रम और कुबेर भंडारी पार्किंग से वाहनों को नगर के बालवाड़ी स्थित हाट बाजार पार्किंग और ममलेश्वर पार्किंग में लाकर 200 रुपए तक वसूलते हैं। इससे नगर की पार्किंग व्यवस्था चरमराती है और हादसों का खतरा बढ़ता है।

लोगों ने मांग की कि नगर के भीतर की पार्किंग बंद कर इन्हें नगर से बाहर किया जाए, ताकि ऐसी घटनाएं भविष्य में दोहराई न जा सकें।

स्थानीयों का आरोप है कि दबाव में कार्रवाई रुकती है। नाम न छापने की शर्त पर एक व्यक्ति ने बताया कि “यदि प्रशासन कार्रवाई भी करता है तो जनप्रतिनिधियों का फोन आ जाता है और मामला दबा दिया जाता है। आखिर इस लापरवाही से किसी की बेटी, किसी की बहन वापस आ सकती है क्या?”

सूत्रों के अनुसार, दंडी आश्रम क्षेत्र में कुछ पुलिस जवान भी पैसों के लेन-देन कर वाहनों को अंदर खड़ा करने देते हैं, जिससे अव्यवस्था और बढ़ जाती है। यह हादसा न सिर्फ एक परिवार की खुशियां छीन ले गया, बल्कि नगर में पार्किंग व्यवस्था और प्रशासनिक जवाबदेही पर भी कई गंभीर सवाल खड़े कर गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H