कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां खदान में गिरने से ढाई साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। सदमे में बच्ची की मां ने भी खदान में छलांग लगा डाली। वहीं मौके पर मौजूद मोहल्ले वालों ने महिला को बचाया।

‘मैं छिंदवाड़ा किसी भी हाल में नहीं छोडूंगा…’, कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा- जबलपुर से चुनाव लड़ने का कोई प्लान नहीं

घटना कल यानी 10 मार्च किशन बाग बहोड़ापुर इलाके की बताई जा रही है। जहां ढाई साल की मासूम बच्ची खेलते-खेलते बरा गांव की खदान में गिर गई। जिसमें बंद पड़ी गिट्‌टी की खदान में दल-दल के बीच वह फंस गई। बच्ची को गिरने का पता चलते ही उसकी मां ने भी पीछे से छलांग लगा दी। जब आसपास के लोगों ने देखा तो एक दूसरे का हाथ पकड़कर चेन बनाई और खदान से महिला को बचा लिया गया।

Lok Sabha Election 2024: जबलपुर लोकसभा सीट का कुछ ऐसा रहा इतिहास, 9 बार बीजेपी, 7 बार कांग्रेस ने जीता चुनाव, जानें संस्कारधानी का सियासी समीकरण?

लेकिन तब तक मासूम कीचड़ में पूरी तरह घुस चुकी थी। करीब 20 मिनट टटोलने के बाद बच्ची की फ्रॉक हाथ में आई। जिसके बाद उसके शव को निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। वहीं परिवार वालो ने पोस्टमार्टम कराने ने इंकार कर दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H