भोपाल। मध्य प्रदेश के सीहोर में 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी सृष्टि करीब 30 फीट गहराई में जिंदगी की जंग लड़ रही हैं। तमाम मशीनों के साथ पैरलल गड्ढा खोदकर उसे निकालने की कोशिश जारी हैं। कई फीट खुदाई होने के बाद पथरीली जमीन रेस्क्यू में बड़ा संकट बन गई हैं। कोशिश हो रही है कि सृष्टि को किसी तरह का कोई नुकसान न पहुंचे। करीब 30 फीट गहराई में पैरलल गड्ढा करने के बाद सुरंग बनाने का काम शुरू होगा। इधर जैसे जैसे वक्त बढ़ रहा है, सृष्टि के घरवालों की चिंता भी बढ़ती जा रही हैं।

Sehore Borewell Rescue: 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की सृष्टि, रेस्क्यू में आ रही दिक्कत, पढ़िए हादसे की कहानी मां की जुबानी

मौके पर 25 फ़ीट से ज्यादा गड्ढा खोदा जा चूका है, वहीं पथरीली जमीन होने की वजह से NDRF और SDRF और सेना की टीम को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। पोकलेन मशीनों में अब ज्यादा पत्थर आ रहे है। फिलहाल निरंतर देखने पर बच्ची की हल्की मूवमेंट नजर आ रही है। वहीं बच्ची को लगातार ऑक्सीजन की सप्लाई दी जा रही है। 

दर्दनाक हादसा: डिवाइडर से जा टकराई तेज रफ्तार बाइक, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

दुआओं, प्रार्थनाओं का दौर भी चल रहे हैं। वहीं इस राजधानी भोपाल में भी अधिकारी पल-पल कला अपडेट ले रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग का रहे हैं। उन्होंने राहत बचाव में किसी भी तरह की कमी न आए, इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus