रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के 17 जून को ढाई साल पूरे होने वाले हैं. इसलिए बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी  अभियान चला रही है. घर-घर जाकर सरकार के कामकाज का हिसाब ले रही है. ट्विटर पर #जवाब_दो_भूपेश ट्रेंड कर रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह का ट्वीट कर भूपेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कहा कि कार्यकाल आधा, भूल गए वादा.

मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह का ट्वीट कर ने कहा कि कार्यकाल आधा, भूल गए वादा. न पूरी कर्जमाफी हुई, न एक मुश्त समर्थन मूल्य मिला. दो साल का बोनस भी भूल गये. न रोजगार, न ही भत्ता मिला. न ही पूर्ण शराबबंदी हुई. न वृद्धा पेंशन मिली. न ही स्व सहायता समूह का कर्जामाफ हुआ. ढाई साल में आपने किया क्या है ? #जवाब_दो_भूपेश

छत्तीसगढ़ बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा है कि कांग्रेस ने अपने जन घोषणापत्र में वादा किया था कि हर युवा को रोजगार ₹25 बेरोजगारी भत्ता और ₹10000 शासकीय भत्ता मिलेगा क्या आपको भत्ता मिला ? कितनी नौकरियां मिली? #जवाब_दो_भूपेश

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर कहा कि सवाल तो पूछे जाएंगे “क्या हुआ तेरा वादा?” #जवाब_दो_भूपेश

बता दें कि भूपेश सरकार के ढाई साल पूरे होने पर भाजपा 12 जून से 17 जून तक महाअभियान चला रही है. बीजेपी सरकार की असफलता को घर-घर पहुंचा रही है. घर-घर जाकर बीजेपी आम लोगों से सवाल पूछकर विफलता की जानकारी ले रही है. 12 जून को प्रदेश के सभी जिलों में राज्य सरकार की असफलताओं को लेकर प्रेस कांफ्रेंस किया गया.

13 से 15 जून तक हर मंडल के पांच शक्तिकेंद्रों में कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर सरकार की असफलताओं से जुड़े सवाल पूछे जा रहे हैं. महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों समेत अन्य वर्गों के लिए बीजेपी ने अलग-अलग सवाल तैयार किए गए हैं. 17 जून को राजधानी में संगठन के सभी आला नेता एक साथ प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. जनता से पूछे गए सवालों पर बीजेपी रिपोर्ट कार्ड तैयार करेगी. प्रेस कांफ्रेंस में रिपोर्ट पेश किया जाएगा.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material