सुनील शर्मा, भिंड। भिंड पुलिस ने दीपावली के त्योहार से पहले मौत का सामान बेचने वाले दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार हथियार तस्करों के कब्जे से छह देसी कट्टे और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट (Arms Act)  के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

दरअसल भिंड पुलिस को इलाके में लगातार अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त सूचना मिली थी। इसके चलते भिंड पुलिस अधिक्षक मनोज सिंह (Bhind Police Superintendent Manoj Singh) ने मुखबिर को सक्रिय किया था। रविवार को पुलिस को अमायन थाना इलाके में मुखबिर से हथियार तस्करी की सूचना मिली।

सूचना के बाद भिण्ड क्राइम ब्रांच (bhind crime branch) और अमायन थाना पुलिस ने एक साथ दबिश दी। टीम ने आंतो गांव के मंदिर के पास घेराबंदी कर दो युवकों को रोककर पूछताछ की।दोनों युवकों ने अपना नाम राम गोपाल और कृपाल नरवरिया गोरमी इलाके की हीरापुरा गांव का रहने वाला बताया। दोनों की तलाशी लेने पर उनके पास से 6 देशी कट्टे और 5 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि अवैध हथियार पार्थ नरवरिया से लेकर आया है। पार्थो नरवरिया को बीते साल गोहद चौराहा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसके पास से दो पिस्टल 32 बोर तीन कट्टा 315 बोर बरामद हुआ था। मुख्य तस्कर पार्थ नरवरिया को भिंड क्राइम ब्रांच पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।