ASI Santosh Kumar Died: एएसआई संतोष कुमार की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई है. कल शुक्रवार (14 मार्च) को मुंगेर में उनके उपर धारदार हथियार से हमला किया गया था. गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर किया था, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात उनकी मौत हो गई.

इससे पहले गुरुवार (13 मार्च) को अररिया में ASI राजीव रंजन की इसी तरह भीड़ का शिकार हुए थे. अपराधी को पकड़ने पहुंचे ASI पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया था, जिसके कारण वो बेहोश हो गए थे. बाद में इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.

बिहार में महाजंगलराज- राजद

दो दिनों के अंदर दो ASI की मौत पर बिहार में सियासत भी तेज हो गई है. विपक्ष सुशासन की सरकार नीतीश कुमार पर सवाल उठा रहा है. राजद ने घटना को लेकर नीतीश सरकार पर हमला किया है. आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि, सरकार की विदाई में ही जनता की भलाई है. दो दिन में दो एएसआई की हत्या हो गई. नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं. बिहार में अपराधी राज कायम है. बिहार में महाजंगलराज है. अगर पुलिस वाले ही सुरक्षित नहीं तो आम आदमी भगवान भरोसे है.

यह सोची समझी साजिश का हिस्सा- बीजेपी

राजद के इसबयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि, बिहार में जिस तरीके से पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया जा रहा है, यह किसी सोची समझी साजिश का हिस्सा हो सकता है. सरकार को कैसे बदनाम किया जाए. यह विपक्ष का तरीका भी संभव है.

पक्ष-विपक्ष भले ही एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा लें, लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर इसी तरह बिहार में खाकी पर हमला होता रहा और जान जाती रही तो यह बेहद ही चिंताजनक और समाज के लिए अच्छी खबर नहीं है.

विवाद को सुलझाने पहुंचे थे ASI

बता दें कि कल शुक्रवार को मुंगेर में होली के दौरान दो पक्षों के बीच हुए विवाद हो गया था, जिसे सुलझाने के एएसआई संतोष कुमार मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान एक पक्ष ने एएसआई पर जानलेवा हमला किया. दारोगा के सिर पर तेज धारदार हथियार से अटैक कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए.

घटना के बाद पुलिस कर्मियों ने एएसआई को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. एएसआई संतोष कुमार की हालत नाजुक देखते हुए पारस हॉस्पिटल पटना रेफर किया गया. मगर, ज्यादा खून बह जाने की वजह से रिकवर नहीं कर पाए और पटना में इलाज के दौरान रात करीब 3 बजक 30 मिनट पर उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- मुंगेर ASI संतोष कुमार की इलाज के दौरान मौत, धारदार हथियार से हुआ था हमला