दंतेवाड़ा. सोशल मीडिया फेसबुक में विधानसभा उप निर्वाचन-2019 के अभ्यार्थियों के द्वारा डाले गये पोस्ट में विरेन्द्र कुमार पॉल बुरगुम बोजापारा कुआकोण्डा तथा छबि लाल कावडे़ पोटाकेबिन कुआकोण्डा सहायक शिक्षकों द्वारा अभ्यार्थियों के पक्ष में कमेंट्स किया गया है. दोनों के विरूद्व प्राप्त उपर्युक्त शिकायत की प्रारंभिक जांच में प्रथम दृष्टिया आदर्श आचार संहिता एवं सिविल सेवा आचारण नियमों का उल्लंघन किया जाना पाया गया है.

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी टोपेश्वर वर्मा ने आदर्श आचार संहिता एवं सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के 5(1),5(3) के विपरित कृत्य किए जाने के कारण विरेन्द्र कुमार पॉल एवं छबिलाल कावडे़ सहायक शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है. निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कुआकोण्डा निर्धारित किया जाता है.