whatsapp

खबर का असर : मन मुताबिक स्कूल आने वाले सहायक शिक्षकों की छुट्टी, कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने किया निलंबित

जशपुर. बगीचा विकासखंड के प्राथमिक शाला ऊपरभादू में पदस्थ मारिया लोरेता मिंज सहायक शिक्षक एलबी और शीतल राम सहायक शिक्षक एलबी को कार्य में लापरवाही बरतने पर बगीचा विकासखंड शिक्षा अधिकारी के प्रतिवेदन पर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने निलंबित कर दिया है.

बता दें कि lalluram.com ने दोनों सहायक शिक्षकों द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने के मामले को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद दोनों शिक्षको को निलंबित कर दिया गया है.

मारिया लोरेता मिंज संकुल समन्वयक की जिम्मेदारी संभाल रही थी और साल भर से अपनी मूल शाला में अनुपस्थित थी. वहीं शीतल राम नामदेव कभी-कभी स्कूल आते थे और आते भी थे तो शराब पीकर आते थे. इतना ही नहीं वे रजिस्टर में हफ्तेभर का साइन एक साथ करके चले जाते थे. ग्रामीणों की शिकायत पर लल्लूराम डॉट कॉम ने खबर को प्रमुखता से उठाया. जिसके बाद दोनों शिक्षको पर निलंबन की कार्रवाई की गई है.

Related Articles

Back to top button