Politics News. बसपा प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर और बसपा प्रमुख मायावती की उत्तराधिकारी पदों से हटा दिया है. इससे आहत होकर गौरीगंज से बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राम लखन शुक्ल और विधान सभा सचिव पवन कुमार ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.
राम लखन शुक्ल ने कहा वह बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती द्वारा नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद को सभी पदों से हटाने के निर्णय से आहत हैं. राम लखन शुक्ल का कहना है कि उन्होंने विगत 25 वर्ष तक बसपा से जुड़कर सेवा की, लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद को सभी पदों से मुक्त करने के निर्णय से वह आहत हैं. ऐसे में उन्होंने बसपा के सभी पदों से त्यागपत्र देने का निर्णय लिया.
इसे भी पढ़ें – UP Lok Sabha Election : चौथे चरण की 13 सीटों पर है BJP का कब्जा, क्या इस बार भाजपा बचा पाएगी ये सीटें?
रविवार को ही राम लखन शुक्ल के निर्णय का समर्थन करते हुए बसपा के गौरीगंज विधान सभा सचिव पवन कुमार ने भी बहुजन समाज पार्टी के सभी दायित्वों से त्याग पत्र दे दिया. राम लखन शुक्ल 2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर गौरीगंज सीट से चुनाव लड़े थे.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक