नई दिल्ली. पेड़ों की वजह से अटके दिल्ली के दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के आगे बढ़ने का रास्ता साफ हो गया है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दोनों प्रोजेक्ट की राह में आ रहे पेड़ों को स्थानांतरित करने की मंजूरी दे दी है. इनमें से एक प्रोजेक्ट रक्षा विभाग का है, जिसके लिए 214 पेड़ स्थानांतरित किए जाएंगे, जबकि दूसरा प्रोजेक्ट रेलवे का वंदेभारत मेंटेनेंस डिपो है, जिसके लिए 78 पेड़ स्थानांतरित किए जाएंगे.

राजनिवास के अनुसार, रक्षा मंत्रालय तुगलकाबाद में 2.15 हेक्टेयर जमीन पर इमारत का निर्माण कर रहा है. वहीं, रेलवे शकूरबस्ती में वंदेभारत गाड़ियों की मेंटेनेंस लिए 10.12 हेक्टेयर जमीन पर एक डिपो बना रहा है. इन दोनों ही प्रोजेक्ट के लिए वहां से पेड़ों को हटाने की आवश्यकता थी. रक्षा मंत्रालय ने 19 जनवरी और रेलवे मंत्रालय ने 21 फरवरी को पेड़ हटाने के लिए पर्यावरण विभाग से अनुमति मांगी थी. वहां से दोनों प्रस्ताव उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पास भेजे गए.

उप राज्यपाल ने पर्यावरण मंत्रीलय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसमें आवेदकों को बताया गया है कि नियम के तहत उन्हें 2140 और 780 पौधे (स्थानांतरित किए जाने वाले पेड़ों का दस गुना) लगाने होंगे.