नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने शाहदरा जिले में स्नेचिंग की घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। आरोपियों की पहचान दिल्ली के पटपड़गंज निवासी मनीष उर्फ ऋषि और मोहित गुप्ता उर्फ किक्की के रूप में हुई है। दो आरोपियों में से मनीष आदतन बदमाश और लुटेरा है। उसके खिलाफ पहले से 106 स्नेचिंग के मामले दर्ज हैं।

जाने-माने उद्योगपति राहुल बजाज के निधन पर दिल्ली के CM केजरीवाल ने जताया शोक, बोले- ”देश की प्रगति में रहा उनका बड़ा योगदान”

 

जानिए वारदात वाले दिन क्या हुआ था ?

घटना 7 फरवरी दोपहर करीब 1 बजे की है। जब शिकायतकर्ता अपनी भाभी के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने ई-रिक्शा पर जा रही थी। जब वो ई-रिक्शे से उतरने ही वाली थी कि तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पर सवार दोनों आरोपियों ने उनका हैंडबैग छीनने का प्रयास किया। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया और अपने पर्स को मजबूती से पकड़ लिया, तो पीछे बैठे सवार ने महिला को ई-रिक्शा से दूर फेंक कर जबरदस्ती बैग खींच लिया। इससे हमले में वो नीचे गिर गई और उसके सिर पर गंभीर चोट आई।

नई दिल्ली: जेएलएन स्टेडियम में बाबा साहब अंबेडकर के जीवन पर 25 फरवरी से एक बड़ा ‘शो’ होगा शुरू

 

पीड़िता की हालत गंभीर

संयुक्त पुलिस आयुक्त छाया शर्मा ने बताया कि दुर्भाग्य से पीड़ित महिला की हालत अभी भी गंभीर है। पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) आर. साथियासुंदरम ने कहा कि घटना के बाद उन्होंने भारतीय दंड संहिता की धारा 308, 394 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान पुलिस टीम ने 70 किलोमीटर के दायरे में 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को स्कैन किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।