लखनऊ. राजधानी में बीती देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 2 लोगों को ठोकर मार दी. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना में दोनों युवक की मौत हो गई. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- गाय, गाली-गलौज और पेशाबकांडः युवक का प्रधान से विवाद, जूते में सुसू भरकर पिलाने का आरोप, जानिए फसाद की जड़
बता दें कि पूरा मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र का है. बीती रात 2 युवक बाइक पर सवार होकर तिलक कार्यक्रम में पहुंचे थे और अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान जानकी लॉन के पास अज्ञात वाहन ने दोनों को ठोकर मार दी. ठोकर इतनी जोरदार थी कि दोनों काफी दूर जा गिरे. वहीं दोनों गंभीर रूप से घायल हुए. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- हवस की भूख में हैवानियतः ससुर ने बहू के साथ बनाए अवैध संबंध, बेटे को भनक लगी तो कर दिया बड़ा कांड
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. डॉक्टर ने जांच कर दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा है. मृतकों की पहचान नगराम (42) और बबलू यादव (47) के रूप में हुई है. पुलिस शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

