रायपुर। राजधानी रायपुर में दो पहिया वाहनों की चोरी को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को पकड़ने में पुलिस ने कामयाबी पाई है. दोनों ही आरोपी पहले माना स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में निरुद्ध रह चुके हैं. आरोपियों के कब्जे से तीन दो पहिया वाहनों को जब्त किया गया है.
रायपुर शहर में हो रही मोटर सायकल चोरी की घटनाओं को देखते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने जिले के तमाम पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आरोपियों को पकड़ने दिशा निर्देश दिए हैं. इस पर समस्त थाना प्रभारियों ने आरोपियों को पकड़ने विशेष टीम का गठन किया.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पुराना वाहन चोर कुकुरबेड़ा सरस्वती नगर रायपुर निवासी अंकुश गुप्ता अपने साथी खिलेश देवांगन के साथ मिलकर दोपहिया वाहनों की चोरी कर गोबरानवापारा में छिपा कर रखते हैं. इस पर सायबर सेल एवं थाना गोबरानवापारा की संयुक्त टीम ने अंकुश गुप्ता और खिलेश देवांगन को पकड़कर चोरी की वाहनों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की.
आरोपियों ने रायपुर में अलग-अलग स्थानों से चोरी कर वाहनों को गोबरानवापारा में छिपाकर रखने और उपयोग करने की बात स्वीकार की. टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से लगभग 1 लाख 20 हजार रुपए कीमत की चोरी की 3 दोपहिया वाहन जब्त किया. आरोपियों के विरूद्ध थाना गोबरानवापारा में धारा 41(1$4)/379, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया.