बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, 2 बाइकों की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में सास और दामाद की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

सास और दामाद की मौत

यह पूरा मामला जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र का है। जहां हरदौली गांव के पास ओमप्रकाश और अपनी सास रुक्मणि के साथ बाइक पर सवार होकर बबेरू जा रहा था। इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि सास और दामाद गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

READ MORE: घर लौट रहे थे, मौत मिल गई…अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 2 लोगों को मारी ठोकर, दोनों की उखड़ी सांसें

परिजनों में मचा कोहराम

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि बाइक चला रहे ओमप्रकाश ने हेलमेट नहीं पहना था। घटना के संबंध में मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।