सोहराब आलम/मोतिहारी: एक ओर मंच पर पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री व मोतिहारी के सांसद राधा मोहन सिंह व बिहार सरकार के श्रम मंत्री व गन्ना मंत्री मौजूद थे, तो वही दूसरी ओर जिले के दो-दो कद्दावर नेता भाजपा के पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार व गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी को मंच पर सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में ही नींद आ गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

वीडियो हुआ वायरल 

दरअसल, एक ओर भाजपा सरकार दिल्ली में मिली प्रचंड जीत का जश्न मना रही थी, तो वही दूसरी ओर भाजपा द्वारा पिपराकोठी में किसानों का महाकुंभ लगा हुआ था व और मंच पर भाजपा के कद्दावर राष्ट्रीय नेता व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह व बिहार सरकार के श्रम मंत्री का भाषण चल रहा था. वहीं, उसी मंच पर बैठे भाजपा के पूर्व मंत्री सह मोतिहारी के विधायक प्रमोद कुमार व गोविंदगंज के भाजपा विधायक पूरी तरह से नींद के आगोश में थे और ये दोनों नेता मंच पर बैठकर खर्राटे लेते नजर आए. जिसका वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

खर्राटे लेने लगे विधायक जी

तस्वीरें देखिये कैसे ये दोनों विधायक मंच पर ही खर्राटे ले रहे है और लोगों को बेवकूफ बना रहे है. इन्हें न तो सामने बैठे जनता का भय है और न मीडिया का और न मंत्री व केंद्रीय नेताओं की कोई परवाह है, ऐसा नजारा लोगों ने एक बार नहीं बल्कि कई बार देखा है. इन नेताओं को न तो किसी जनता से संबंधित समस्याओं से मतलब है और न अपने सीनियर नेताओं का कोई कद्र है. देखिए मोतिहारी के पिपराकोठी से आई इन शर्मनाक तस्वीरों को जिसमें आपके नेता मंच सहित वहां बैठे आम लोगों को शर्मसार कर रहे है. 

किसानों का हो रहा महाकुंभ

दरअसल, आज मोतिहारी के पिपराकोठी में किसान उन्नति मेला 2025 का भव्य आयोजन हुआ था और इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के श्रम मंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता, पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री और मोतिहारी के सांसद राधा मोहन सिंह सहित जिले के कई विधायक व पूसा केंद्रीय कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति सहित सैकड़ों लोगों की भारी भीड़ लगी थी और इसी कार्यक्रम में कल देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी भी आ रहे है और यहां पर किसानों का एक महाकुंभ हो रहा है, ऐसे में अगर आपके जनप्रतिनिधि इस कदर लापरवाह होंगे, तो आप अंदाजा लगा सकते है कि आपके क्षेत्र के प्रति ये नेता किस कदर लापरवाह है और ये आपको किस कदर बेवकूफ बना रहे है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बाबा मखदूम के मजार पर सीएम नीतीश कुमार ने किया चादरपोसी, मांगी अमन चेन की दुआ