कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में हर साल नए-नए सेलिब्रिटीज रेड कारपेट पर अपना हुस्न का जलवा दिखाते हुए नजर आते हैं. इस फेस्टिवल में बॉलीवुड का हमेशा दबदबा रहा है. फ्रांस के कान शहर में पिछले 78 सालों से ये शो आयोजित होता आ रहा है. इस बार बॉलीवुड की दो हसीनाओं का डेब्यू होने वाला है. आज यानी 13 मई से शुरू हुआ है और 24 मई तक चलेगा.

17 साल की उम्र में रेड कारपेट पर जलवा बिखेरेंगी नितांशी गोयल

बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में इस बार लापता लेडीज में फूल कुमारी का किरदार निभाकर मशहूर होने वाली 17 साल की नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) डेब्यू करने वाली हैं. नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) पहली बार रेड कारपेट पर जलवा बिखेरने वाली हैं. कान्स में डेब्यू करने वाली वह सबसे कम उम्र की एक्ट्रेस हैं. ग्लोबल ब्यूटी ब्रांड लोरियल पेरिस की तरफ से नितांशी शो का हिस्सा बनेंगी.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

आलिया भट्ट भी करने वाली हैं डेब्यू

एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में डेब्यू करने वाली हैं. इससे पहले वो मेट गाला और लोरियल पेरिस जैसे फैशन इवेंट का हिस्सा रह चुकी हैं. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) गुच्ची की पहली इंडियन ग्लोबल एंबेसडर हैं.

Read More- OPERATION SINDOOR : पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले से गदगद हुआ बॉलीवुड, इन सेलेब्स ने की सराहना …

बता दें कि नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के अलावा फिल्म फेस्टिवल में जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और करण जौहर भी आने वाले हैं. क्योंकि कान्स में उनकी फिल्म होमबाउंड की स्क्रीनिग होने वाली है. इसके अलावा शर्मिला टैगोर सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म अरान्येर दिन रात्रि (Aranyer Din Ratri) की स्क्रीनिंग के लिए शामिल होंगी.