कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में गुरुवार को मंडी व्यापारी के साथ हुई 19 लाख की लूट का खुलासा हो गया है। पुलिस ने बताया कि लूट कांड को अंजाम देने वाले कोई और नहीं बल्कि आपस में ही सगे भाई हैं, जिन्होंने परिवार का कर्ज चुकाने के लिए वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों के पास से 14 लाख 71 हजार रुपए कैश, एक चाइना फोल्डेड रॉड, 2 मोबाइल और लूट में इस्तेमाल एक स्कूटर बरामद किया है।

मुनीम पर हमला कर फरार हो गए थे

आपको बता दें कि, आरोपियों ने चाइना फोल्डेड रॉड से व्यापारी के मुनीम पर हमला करके दिनदहाड़े 19 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए थे। घटना के बाद नाराज व्यापारियों ने मंडी में ताला बंद कर व्यापार करने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद आनन फानन में जबलपुर पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला है कि दोनों आरोपी भाई परिवार के ऊपर कर्ज से परेशान थे और यही वजह की उन्होंने इस लूट कांड को अंजाम दिया।

5 दिन से कर रहे थे रेकी

पूछताछ में पता चला है कि दोनों आरोपी भाई व्यापारी का पिछले 5 दिनों से पीछा कर रहे थे। 19 तारीख को मौका मिलते ही व्यापारी के मुनीम पर रॉड से हमला कर 19 लाख रुपए लूट के फरार हो गए थे। आरोपियों की लूट कांड को अंजाम देने के बाद भागने की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। पुलिस ने उन्हीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर माढ़ोताल इलाके में रहने वाले दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H