बलौदाबाजार। जिले के ग्राम डोटोपार में गुरुवार रात को आपसी विवाद में दो युवकों ने गांव के ही एक युवक की हत्या कर दी. वारदात की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपियों को चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया है. घटना भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र की है.

जानकारी के मुताबिक, ग्राम डोटोपार में बीती रात शराब पीने के नशे में दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान आवेश में आकर लोकनाथ बांधे और किशन बांधे ने जयसूर्या जांगड़े पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया. इसमें जयसूर्या जांगड़े गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल रायपुर अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

कोतवाली पुलिस घटना की सूचना के बाद तत्काल हरकत में आई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को वारदात के कुछ घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों आरोपी संगे भाई है. और उसके पिता भाटापारा ग्रामीण थाने में कॉन्स्टेबल है.