दीपक ताम्रकार, मंडला। मंडला के लालीपुर ईडन गार्डन इलाके मे नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। अपराधियों ने बाइक पर जा रहे पहले तो दो भाइयों पर धारदार हथियार से हमला किया। हमले में एक की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद अपराधियों ने मृतक के बाइक में आग लगा दी। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल लालीपुर के ईडन गार्डन क्षेत्र मे रहने वाले अभिषेक और आनंद ज्योतिषी को देर रात कुछ लोगों ने उन्हीं के घर के पास बुलाकर उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना में अभिषेक की मौत हो गई। वहीं आनंद गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।
आनंद ने कहा कि फोन आने पर हम दोनों पहुंचे ही थे कि तभी थियार से लैस कुछ लोगों ने हम दोनों भाइयों पर प्राणघातक हमला कर दिया। आरोपी जानू मिश्रा, सौरभ कछवाहा, बाबू यादव और बंटी हम दोनों भाइयों पर धारदार हथियार से हमला कर रहे थे।
जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगेः एसपी
मंडला पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने कहा कि पुलिस इस मामले को लेकर गंभीर हैं। निशानदेही पर पुलिस जाँच मे जुटी है। पुलिस का भी कहना हैं कि मौत की वजह आपसी रंजिश है। बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना में राजनीति की हुई एंट्री
वहीं इस पूरे घटना क्रम में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष कोविद ठाकुर ने आरोप लगाया कि बजरंग दल के पूर्व नगर प्रमुख ने ये हमला करवाया है। इसे लेकर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई जा रही है।