शरद पाठक, छिंदवाड़ा। गोलगंज क्षेत्र में बच्चू भाई की गली में स्थित वैशाली साड़ी सेंटर के संचालक दोनों भाइयों की करंट लगने से मौत हो गई। मृतकों का नाम शंकर और मनोहर घोगरे बताए जा रहा है। शाम को करीब 6:00 बजे अचानक बरसात होने से शहर की बिजली गुल हो गई थी। वैशाली साड़ी सेंटर के संचालक इनवर्टर चालू करने पहुंचे। इस दौरान दोनों वहां पानी में फैले करंट की चपेट में आ गए।
कार में लगी भीषण आग: जलकर हुई राख, बाल-बाल बची परिवार की जान
पानी में फैला हुआ था करंट
जनरेटर के पास पानी जमा हुआ था। जिसमें करंट फैला हुआ था। करंट लगने से एक भाई चिपक गया दूसरा भाई उसे बचाने पहुंचा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह से उनको बाहर निकाला। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दोनों को तुरंत जिला अस्पताल के जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतकों के बड़े भाई की कुछ समय पहले ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। अब बाकी दोनों भाइयों की भी दुर्घटना में मृत्यु हो गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H