उमेश यादव, सागर। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने के कारण आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। सहड़ह हादसे में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला प्रदेश के सागर जिले का है जहां खड़े ट्रक से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। इस हादसे में दो भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। दोनों तेरहवीं के कार्यक्रम से घर लौट रहे थे, तभी हादसे के शिकार हो गए।

ओ शिवराज मामा जी… लीला साहू ने केंद्रीय कृषि मंत्री से लगाई मदद की गुहार, कहा- ये फसल न खाने लायक

ग्राम डोभी के पास देर रात की घटना

दरअसल सागर जिले के देवरी/महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डोभी के पास रात में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार बबलू ठाकुर पिता करण सिंह 30, अरुण ठाकुर पिता हरिराम, 28 दोनों चचेरे भाई निवासी ग्राम इमालिया थाना तेंदुखेड़ा जिला नरसिंहपुर, देवरी क्षेत्र के ग्राम निरंद्रपुर में तेरहवी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे थे।

बड़ा हादसा टलाः यात्रियों से भरी बस हाईवे पर पलटी, 16 यात्री घायल, 11 लोग जिला अस्पताल में भर्ती

इलाज के दौरान तोड़ा दम

इसी दौरान डोभी गांव के पास खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई। जिसमें बबलू ठाकुर की मौके पर मौत हो गई वहीं अरुण ठाकुर को महाराजपुर थाने की डायल 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि सड़क किनारे खड़े ट्रक की लाइट जल नहीं रही थी जिससे हादसा हो गया।

ड्राइवर से और क्या उम्मीद कर सकते हैंः ट्रक को रेलवे ट्रैक के बीच छोड़कर भागा, आधा दर्जन ट्रेनें हुई लेट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H